चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी की C-सीरीज के डिवाइसेज तेजी से पॉप्युलर हो रहे हैं। रियलमी सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर अनाउंस किया है कि कंपनी की बजट Realme C सीरीज के यूजर्स भारत में 75 लाख से ज्यादा हो गए हैं। सितंबर, 2018 में लॉन्च हुई इस सीरीज के डिवाइसेज यूजर्स के बीच काफी पॉप्युलर रहे हैं। अब कंपनी 14 जुलाई को Realme C11 भी लॉन्च करने जा रही है।
माधव ने अपने ट्वीट में ही नए डिवाइस के लॉन्च की ओर इशारा किया और बताया कि कंपनी इस सीरीज में नया स्मार्टफोन ऐड करने वाली है। नए मॉडल का नाम Realme exec सामने आया था लेकिन अब कन्फर्म हो गया है कि इसका ऑफिशल नाम Realme C11 होगा। इस स्मार्टफोन को मलेशिया में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। Realme C सीरीज में Realme C1, C2 और C3 फोन्स शामिल हैं।
इतनी होगी कीमत
अपने ट्वीट में रियलमी इंडिया सीईओ ने बताया कि भारत में 75 लाख से ज्यादा यूजर्स कंपनी की बजट सीरीज के डिवाइसेज इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही इसके तीनों डिवाइसेज को फ्लिपकार्ट पर हाइएस्ट सैटिस्फैक्शन रेटिंग्स मिली हैं। रियलमी मोबाइल्स ट्विटर पेज पर दो टीजर भी बीते दिनों पोस्ट कर चुकी थी, जिसमें एंट्री लेवल C-सीरीज मॉडल की ओर इशारा किया गया था। बता दें, मलेशिया में लॉन्च किए गए C11 की कीमत करीब 100 डॉलर (करीब 7,500 रुपये) रखी गई है।
सामने आए फीचर्स
भारत में 14 जुलाई को लॉन्च होने जा रहे Realme C11 में 6.5 इंच (720x1600) का IPS LCD पैनल वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो और 88.7 प्रतिशत का स्क्रीन-टू बॉडी रेशियो मिलेगा। फोन में 2 जीबी रैम के साथ MediaTek Helio G35 प्रोसेसर और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है और यह ऐंड्रॉयड 10 के